27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शहर को जाम मुक्त करने की पहली कवायद शुरू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जमीनी स्तर पर  काम किया जाएगा और इसके लिए ऊपरगामी पुल के नीचे लगी ग्रील को पीछे हटाकर सडक़ को चौड़ा किया जाएगा। यही नहीं, अवैध वाहनों की धर-पकड़ के लिए पुलिस व ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा और तेजी से कार्यवाही की जाएगी। इसी कड़ी में सडक़ पर अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने और सडक़ के किनारों पर अवैध तरीकों से सामान लगाकर व रेहडी इत्यादि खड़ी करके अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी पुलिस और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगी।

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया की उपस्थिति में लघु सचिवालय में हुई सडक़ सुरक्षा से संबंधित बैठक में उक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि शहर में जाम के कारण अव्यवस्था बनी हुई है, जिसे दुरूस्त करना बहुत जरूरी है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मान्नीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जाए। जाम मुक्त शहर की कल्पना हम सब शहरवासियों के लिए जरूरी है। इस पर वास्तव में तभी काम हो सकता है, जब सभी अधिकारी और आम नागरिक इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गाड़ी के सामान्य स्पीड पर चलने के मुकाबले जाम में खड़े रहने पर ज्यादा प्रदूषण फैलता है इसलिए जाम रहित ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए हर आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है।

उपायुक्त सुशील सारवान ने इस बैठक में जहां एनएचएआई व एलएनटी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यह शहर के लिए एक गम्भीर समस्या है। जाम के साथ लोग प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं। अगर समय रहते इस समस्या को दुरूस्त नहीं किया गया तो यह शहरवासियों के लिए सबसे हानिकारक होगा।  
उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फील्ड में जाकर जाम लगने वाली सडक़ों व चौराहों को चिन्हित करके आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए और कहा कि इसका असर जल्द से जल्द दिखाई भी देना चाहिए व जरूरतमंद कटों को खोलने के आदेश दिए और कहा कि यूटर्न भी ज्यादा से ज्यादा शुरू किए जाएं और अगर जरूरत है तो और यूटर्न बनाए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से एनएचएआई व एलएनटी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रभावी रूप से फैंसले लिए जाए ताकि शहर के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, सचिव आरटीए सुशील कुमार, सीटीएम रविन्द्र मलिक, ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया, एनएचएआई रोहतक से अशोक महता, सोनीपत से विक्रम सिंह, कन्सलटैंट रवि वर्मा, डीडीपीओ राजबीर सिंह और एलएनटी से प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सीएम मनोहर का पंजाब पर आरोप,उत्तर क्षेत्र परिषद मीटिंग में बोले- पाकिस्तान भेज रहे पानी

Voice of Panipat

शहरी निकायों के मकान व दुकानों पर वर्षों से काबिज लोग बनेंगे मालिक,मुख्यमंत्री

Voice of Panipat

Panipat पुलिस का बड़ा खुलासा, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat