24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

पिता ने ही की थी बेटे की हत्या, ऐसे खुला राज, खुद करवाया था बेटे के गायब होने पर केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार..थाना प्रभारी इन्सपैक्टर नरेन्द्र ने बताया कि 4 नवम्बर 2021 को चौकी समालखा मे एक शिकायत डालचन्द उर्फ घनश्याम शास्त्री पुत्र हरिप्रसाद वासी राधा कृष्णा मन्दिर खटीक मौहल्ला ब्लूजे रोड समालखा पानीपत ने दी थी कि वह मन्दिर में पुजारी का काम करता है कि दिनांक 03-11-2021 को उसका लडका आदित्य त्रिपाठी उम्र 15 वर्ष घर से गायब है। अपने रिश्तेदारी व आस पास में तलाश किया लेकिन लडका नही मिला और लडके की तलाश कराई जाए। जिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

थाना प्रभारी समालखा इन्सपैक्टर नरेन्द्र ने बताया कि दिनांक 14-11-2021 को गुमशुदा लडके आदित्य की मा ने चौकी समालखा मे आकर अपने पति पर शक जाहिर किया था जो शक के आधार पर पुलिस ने उसके पति डालचन्द को सख्ती से पुछताछ की तो उसके पति ने बताया कि उसका लडका आदित्य उसके कहने से काम नही करता था बात बात पर उसके साथ बहस करता था जिससे वह काफी तंग आ चुका था उसने दिनाकं 3-11-21 को छोटी दिवाली वाले दिन अपने लडके आदित्य को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर गाँव पत्थरगढ जमना नदी साईड के खेतो के रास्ते जाकर ईख के खेत मे अन्दर ले जाकर उसकी अपने परना से गला घोटकर हत्या कर दी उसके शव को वही डालकर आ गया था उसी दिन से वह बेचैन था और किसी से बात ना करने की दिल कर रहा था उसकी पत्नी भी उसके लडके के गायब होने पर उसके उपर शक सा करने लगी थी । थाना प्रभारी समालखा इन्सपैक्टर नरेन्द्र ने बताया कि आरोपी डालचन्द को माननीय न्यायालय मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कंपनी कर्मचारी को बंधक बनाकर की लूटपाट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Voice of Panipat

हरियाणा के पानीपत शहर में पांच इनोवा कारें पुलिस को दी गई , कोरोना महामारी को देखते हुए एंबुलेंस के रूप में चलाई जाएगी

Voice of Panipat

 जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Voice of Panipat