32.4 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

घर वाले करा रहे थे शादी, युवती अपने प्रेमी के साथ कैश लेकर फरार

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा के करनाल से युवती बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई.. युवती घर से 25 हजार रुपए कैश और शादी के लिए बनवाए सोने के 3 सेट भी ले गई.. युवती 8 बहनों में सबसे छोटी थी.. पिता की 3 साल पहले मौत हो गई..अब मां और रिश्तेदार युवती के रिश्ते के लिए लड़का देख रहे थे, लेकिन इससे पहले ही युवती फरार हो गई..

युवती के जीजा ने बताया कि उसकी साली 30 सितंबर की साढ़े 7 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई.. साथ ही 25 हजार कैश और सोने के 3 सेट भी ले गई। 5 दिन पहले ही युवती ने बताया था कि वह असंध रोड गांधी कॉलोनी निवासी राहुल से प्यार करती है.. लेकिन घर वालों को सोचने का तक वक्त नहीं दिया.. बताया कि वे तीनों की शादी की तैयारी कर रहे थे..घरौंडा थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन तलाश शुरू नहीं की..

आपको बता दे की उसकी 24 वर्षीय बेटी 8 बच्चों में सबसे छोटी है.. कुछ महीने पहले ही बेटी ने IG कॉलेज पानीपत से B.COM पास आउट की थी.. जिसके बाद से उसकी बेटी घर पर रहती थी.. 8 में से 5 बेटियों की शादी हो चुकी है.. बची तीनों की अभी शादी की तैयारी चल रही थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जमीन विवाद में मां के हत्यारे के किया काबू, कबूली हत्या.

Voice of Panipat

मास्क लगाने को लेकर हुआ बवाल, महिला पुलिसकर्मी से की बत्तमीजी, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

युवक पर गंडासी और तलवारों से हमला कर किया लहूलुहान, पढ़िए क्या है मामला.

Voice of Panipat