वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकानों को निशाना बना रहे है.. मामला है सेक्टर- 6 का है जहां एक मकान में चोरी हो गई.. दरअसल परिवार 8 दिनों के लिए यूपी अपने घर गया हुआ था.. जब वह वापस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला.. और वह जब घर के अंदर गया तो उसे सारा सामान बिखरा हुआ मिला.. युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में ओमकार ने बताया कि वह सेक्टर 6 में किराए पर रहता है.. वह पिछले 8 दिनों से यूपी के बरेली स्थित अपने घर गया हुआ था.. 7 फरवरी को वह वापस लौटा.. उसने घर आने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है..घर के भीतर गया, तो सारा बिखरा हुआ था.. उसने अपना सामान चेक किया तो घर से करीब 45 हजार रुपए कैश व 400 ग्राम चांदी के आभूषण गायब मिले.. घर के आस-पास के सभी सीसीटीवी खंगाले गए.. लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वे किसी भी कैमरे की रेंज में नहीं आए.. इससे परिजनों को शक है कि चोर आस-पास के ही क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है..फिलहाल आपको बता दे कि युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT