वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के आज बड़ा हादसा हो गया.. आपको बता दे की पानीपत जिले मतलौड़ा कस्बे में एक डेढ साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया.. हादस के बाद मौके पर आरोपी वहा से फरार हो गया.. घायस अवस्था में बच्चे को तुरूत निजी अस्पताल ले जाया गाया.. जहां बच्चे के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.. 2021 के आखिर में हुई शादी से दंपती को यह पहला ही बच्चा था..
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की मृरतक बच्चे के पिता ने बताया की कि वह गांव मतलौड़ा का रहने वाला है.. 30 अक्टूबर को वह अपने घर पर था.. दोपहर करीब 3:30 बजे का समय होगा.. उसका डेढ़ साल का बेटा पूर्वंश घर के बाहर गली में खेल रहा था। वह उसके नजदीक ही बैठा था..
बता दे की इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार कार चालक आया और उसने सीधी टक्कर पूर्वंश को मारी और गाड़ी उसके ऊपर से दौड़ाता हुआ आगे ले गया.. जिससे उसके बेटे को गंभीर चोट लगी.. हादसे के बाद आरोपी कार चालक को रोकने का प्रयास कि, लेकिन वह नहीं रूका.. इस दौरान गाड़ी का नंबर HR31Q9006 नोट किया था.. इसके बाद वह अपने बेटे को गंभीर हालत में निजी वाहन में बच्चों के अस्पताल ले गया.. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.. आपको बता दे की फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने की तालाश ने लगी हुई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT