35.2 C
Panipat
July 9, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT में खेतो में जा घुसी बस, उसके बाद हुआ हादसा और…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के इसराना में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी.. जिससे उसमें सवार राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत हो गई.. दरअसल, मृतक अपने ताऊ के बेटे के साथ ताऊ की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था.. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था… मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि वह जिला राजस्थान का रहने वाला है.. 12 अक्टूबर को वह अपने चचेरे भाई राजूराम के साथ बस सवार होकर हरिद्वार में अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित करने जा रहा था.. ड्राइवर बस को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ जा रहा था .. ड्राइवर को सवारियों ने कई बार बस नियंत्रित गति में चलाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना.. टोकने पर वह बस को और तेज गति से चलाने लगा.. 13 अक्टूबर की देर रात करीब 2:30 बजे जब बस पानीपत जिले के गांव नौल्था के पास पहुंची तो बस नीचे खाई में उतर गई और पेड़ों से जा टकराई..

हादसे में उसके चचेरे भाई राजूराम को काफी गंभीर चोट लगी.. जिसको एंबुलेंस की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया.. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टोल प्लाजा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में गैस गीजर के कारण छात्र की मौ-त, नहाने गया था युवक, दरवाजा तोड़ा तो..

Voice of Panipat

PANIPAT:- शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था आरोपी, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA:- कावड़ छोड़कर शिविर से फरार हुए युवक-युवती, हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे थे

Voice of Panipat