33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में घरों में घूसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना किला पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले आरोपी को देर शाम राजीव कॉलोनी में नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी से थाना किला क्षेत्र की चोरी की दो वारदातों को खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान पवन निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में हुई।

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक राजीव कॉलोनी में नाला पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। टीम ने मौके पर दंबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पवन पुत्र संजय निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 10 फरवरी की रात महादेव कॉलोनी में एक मकान में घूसकर मोबाइल फोन व चांदी की एक चेन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना किला में सुरजीत पुत्र राजपाल निवासी महादेव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 10 फरवरी की रात हनुमान कॉलोनी में एक मकान से 2 हजार रूपये व एक जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में बृजेश पुत्र दयाराम निवासी हनुमान कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन व चांदी की चेन बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, नहीं थम रही रफ्तार

Voice of Panipat

Google भेज रहा है इन यूजर्स को रिमाइंडर,कहीं बंद ना हो जाए आपका भी Gmail अकाउंट

Voice of Panipat