August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में महिला की ह# त्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गंगाराम कॉलोनी में किराए पर रह रही यूपी के फिरोजाबाद जिले के केलई गांव निवासी महिला ऊषा 40 की हत्या की वारदात का पर्दाफास कर सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान यूपी के बदायू जिले के अमरदई गांव निवासी महेंद्र पाल के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि 27 जून को सुबह गंगाराम कॉलोनी में किराए के कमरे में यूपी निवासी महिला ऊषा का शव मिला था। मकान मालिक काबडी गांव निवासी सलिंद्र पुत्र जगपाल ने थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर हत्या का अभियोग दर्ज कराया था।

सालिंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने गंगाराम कॉलोनी पीपल वाली गली में मकान बनाकर कमरे किराए पर दिए हुए हैं। कमरा नंबर 25 में करीब डेढ़ माह से उषा देवी किराए पर रह रही थी। उसके साथ यूपी के शहजानपुर के रामपुरा का महेंद्र पाल नाम का युवक भी रहता था। दोनों की आपस में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। 27 जून को सुबह वह मकान पर आया तो बाहर एक साड़ी बंधी हुई थी। कमरा नंबर 25 में गया तो उषा का शव पड़ा था। पास में खून बिखरा था। महेंद्र पाल कमरे पर नहीं था उसे शक है कि महेंद्र पाल ने तेज हथियार से उषा की हत्या की है।  पुलिस ने महिला का शव सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। शनिवार को परिजन पानीपत पहुंचे। शव की शिनाख्त पश्चात पोस्टमार्टम करवा जनसेवा दल की मदद से मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, और आरोपी धरपकड़ शुरू कर दी थी।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी थी। 
सीआईए वन पुलिस टीम ने शनिवार शाम को आरोपी महेंद्र पाल को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने महिला का चाकू से गला रेत कर हत्या करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने रविवार को आरोपी महेंद्र पाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के डिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ हत्या का कारण जानने का प्रयास करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

  हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया द्वारा किया गया कार्यक्रम आयोजित  

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, धुंध व कोहरे के चलते में सड़क हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को किया अलर्ट

Voice of Panipat

पुलिस ने लोहे की पाइप चोरी करने वाले गिरोह को किया काबू, 2 लाख रूपये नकद व अन्य सामान भी बरामद

Voice of Panipat