April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हैप्पी होम इंपीरियम सोसाईटी में हथियार से हवाई फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास निवासी सेक्टर 7 के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान एकता कॉलोनी में मौजूद थी। टीम को तभी हैप्पी होम इंपीरियम सोसाईटी में गोली चलने बारे सूचना मिली। टीम सोसाईटी में पहुंची तो जहा सिक्योरिटी गार्ड ने एक बलेनो कार सवार को रोक रखा था। टीम ने कार में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को नीचे उतरने का इशारा किया तो युवक कार से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने युवक को मौके पर ही काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विकास पुत्र राजपाल निवासी सेक्टर 7 के रूप में बताई। तलाशी लने पर युवक की पेंट से एक पिस्तौल बरामद हुई। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो मैगजीन से 5 जिंदा रौंद मिले। हथियार का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो युवक ने देवेंद्र नाम के युवक का लाइसेंस पेश किया। पूछताछ में युवक ने सोसाईटी की टावर टी की 5वी मंजिल की बालकानी से हवाई फायर करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाली खोल बरामद किया।

इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि बरामद पिस्तौल, लाइसेंस, 5 जिंदा रौंद, 1 खाली खोल व कार को कब्जा पुलिस ने लेकर थाना पुराना औद्योगिक में आईपीसी की धरा 285 व आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी विकास को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर पूछताछ का जाएगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खेत में सो रहे किसान के इकलौते बेटे की हत्या

Voice of Panipat

HARYANA:- पति को छोड़कर 5 बच्चों की मां प्रेमी के संग फरार, बच्चों को भी ले गई साथ, 14 साल पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat

गृह मंत्री अनिल विज का कल जनता दरबार कैंसिल

Voice of Panipat