टी-20 विव्श्र कप 2024(T20 world cup 2024) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट की टिम का सामना दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टिम से हो रहा है.. एक तरफ जहां एडेन मार्करम की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है..वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की सेना 10 साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का फाइनल खेलते हुए नजर आएगी.. ऐसे में एक जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद लगाई जा रही है.. इस महा-मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जान लेते हैं..
*भारतीय टिम का पलड़ा रहा भारी*
टी-20 क्रिकेट के इतिहास ने दोनों टिमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए है.. इनमें से भारतीय टिम को 14 मैच में जीत मिली और 11 में हार झेलनी पड़ी है.. 1 मैच में नतीजा नहीं निकल पाया है… टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है.. 4 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं.. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है..
*इस संयोजन के साथ नजर आ सकता है South African team*
दक्षिण अफ्रिकी ने ग्रुप चरण में अपने सभा मैच जीते थे.. इसके बाद सुपर-8 में भी उसे अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.. सेमीफाइनल में उसने अफगानिस्तान को हराया.. अब तक अजेय रही प्रोटियाज टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.. वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी..
*इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर*
रोहित के पिछले 10 मैच में 159.74 की स्टाइक रेट से 369 रन बनाए हैं.. सूर्यकुमार ने इस विश्व कप में 7 मैच की 7 पारियों में 137.06 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं.. डिकॉक के बल्ले से पिछले 10 मैच में 264 रन निकले हैं.. अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं.. बुमराह के नाम पिछले 7 मैच में 13 विकेट है.. नोर्खिया ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT