26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

छात्र को भगाकर ले जाने वाली टीचर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- देशराज काॅलाेनी से 17 साल के स्टूडेंट्स काे भगा ले जाने वाली महिला टीचर काे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। छात्र काे भी बरामद कर लिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि काेतवाली, मुजफ्फरनगर की रहने वाली लक्षिता वर्तमान में देशराज काॅलाेनी में किराए पर रह रही थी। वह पास ही एक स्कूल में टीचिंग करती थी।

लाॅकडाउन में स्कूल बंद हाेने पर घर पर बच्चाें काे पढ़ा रही थी। कुछ दिन पहले वह 17 साल के स्टूडेंट्स काे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। इस मामले में थाना किला में केस दर्ज किया गया था। टीम ने कुछ ही देर की मेहनत के बाद आरोपी महिला काे उसे मूल निवासी से काबू कर लिया। नाबालिग काे भी बरामद कर लिया। गुरुवार सुबह दाेनाें काे थाना किला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारी पुलिस पदक से अलंकृत

Voice of Panipat

पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Voice of Panipat

12 सीबीएसई Compartment का RESULT आज हुआ घोषित, पढ़िए

Voice of Panipat