23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT बार एसोसिएशन के नए प्रधान बने सुरेंद्र दूहन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- PANIPAT बार एसोसिएशन के नए प्रधान का चुनाव हो गया है। जिस तरह सूरेंद्र दूहन चर्चा में सबसे आगे रहे वैसे ही वोट लेने के मामले में भी सबसे आगे रहे। सुरेंद्र दूहन को बार एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। बता दें कि त्रिकोणीय मुकाबले में दुहन ने हासिल किए 714 मत, जबकि वाइस प्रेसिडेंट सुनील वधवा औऱ इसके साथ ही वैभव देशवाल सेकेट्री औऱ श्याम बत्रा ज्वाईंट सेकेट्री बने हैं। इसके साथ-साथ ही जितेंद्र रावल कैशियर बने हैं। इस बार देर रात तक मतगणना होती रही। सर्द रात में भी वकीलों की धड़कनें बढ़ी रहीं। पल-पल मतगणना का इंतजार करते रहे। जिसके बाद उन्हें जीत हासिल हुई है।

बता दें कि मतगणना में देरी होने के कारण परिणाम भी देरी से जारी हो सके। दरअसल, मतपेटियों में ही पर्चियां इधर से उधर हो गईं। आपत्ति जताए जाने पर बार-बार काउंटिंग की गई। इस वजह से देरी पर देरी होती गई। प्रधान पद पर ही करीब ग्यारह बजे परिणाम निकाला जा सका। उपप्रधान पर मतगणना अभी नहीं हो सकी थी। वर्ष-2020 में भी दूहन ने चुनाव लड़ा था। तब सामने थे शेर सिंह खर्ब। खर्ब को उस समय 680 और दूहन को 643 वोट मिले थे। पर दूहन ने फिर से प्रयास किया और जीत हासिल कर ली।

एडवोकेट वैभव देशवाल ने भी दूहन की तरह दूसरी बार में जीत हासिल की है। पिछली बार वह चुनाव हार गए थे। तब उन्हें एडवोकेट सुनील शर्मा ने हराया था। वोटों का अंतर भी ज्यादा था। देर रात को ही वकीलों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। सुरेंद्र दूहन को कंधे पर उठा लिया। जमकर नाचे, मिठाइयां खिलाई गईं। वैसे, जश्न का दौर आगे भी चलेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

काफी दिनों से मकान था बंद , पड़ोसियों को मौके पर बुलानी पड़ी डायल 112 , पानीपत का मामला

Voice of Panipat

इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat