33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

IIT-BHU में देर रात छात्रा से की गई छेड़छाड़ , हाजारो धात्रा उतरे सड़को पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- IIT- BHU  में देर रात एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका.. गन पॉइंट पर लड़की और लड़के को अलग किया.. फिर जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए.. उसका वीडियो बनाने लगे.. घटना के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए.. घटना बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास रात करीब डेढ़ बजे की है। गुरुवार सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया.. इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई.. देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए.. स्टूडेंट्स ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया.. क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया.. पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.. वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है..

आपको बता दे की छात्रो ने बताया की वह रात 1:30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली.. कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला.. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई.. उस पर 3 लड़के सवार थे.. उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया..

इसके बाद गन पॉइंट पर हमें अलग कर दिया.. मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए.. वहां पहले मुझे किस किया, उसके बाद गन पॉइंट पर मेरे कपड़े उतारवाए। मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची.. मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी.. करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया.. मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी.. डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज दी। प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा.. उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे IIT-BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे..जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई.. तीनों आरोपियों में से एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था आरोपी, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए दिल्ली से मुंबई तक का नया रेट

Voice of Panipat

NTA SWAYAM July 2023 सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, 30 Nov को होने वाली परीक्षा अब इस Date में होगी

Voice of Panipat