December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana सरकार के सख्त तेवर, भ्रष्टाचार किया तो सीधे होगी Retirement

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार अधिकारी और कर्मचारियों पर लगातार सख्ती दिखाने के मूड में दिख रही है.. ताजा अपडेट ये है कि अब किसी अधिकारी और कर्मचारी ने भ्रष्टाचार किया तो सरकार उसे 50 साल में ही रिटायर कर देगी.. सरकार ने इसे लेकर नियम लागू कर दिया है.. नियम के लागू होने के बाद सरकार ने राजस्व विभाग के ग्रुप-B के अधिकारी की एक्सटेंशन पर सरकार ने रोक लगा दी है.. अधिकारी के जल्द जबरन रिटायरमेंट के आदेश जारी कर दिए जाएंगे.. प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है…

दरअसल सरकारी नौकरी के लिए उम्र की सीमा 58 साल तक है.. हालांकि हरियाणा सरकार पहले 55 साल की उम्र में अधिकारी के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में जांच करती थी.. अगर सब ठीक हुआ तो अधिकारी या कर्मचारी को 58 साल तक नौकरी के लिए एक्सटेंशन दे दी जाती थी.. अब सरकार ने इस उम्र सीमा को 50 साल कर दिया है.. हालांकि 55 साल में भी रिव्यू की प्रक्रिया जारी रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

साइक्लोथॉन रैली में HARYANA बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

Voice of Panipat

घट गए LPG सिलेंडर के दाम, यहां पढ़े नई कीमत

Voice of Panipat

8 दिन MP में गुर्गों के साथ पानीपत पुलिस, हथियार तस्कर गिरोह का सरगना की तालाश.

Voice of Panipat