वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे पुलिस ने बॉलिवुड सिंगर फाजिलपुरिया की हत्या की साजिस करने वाले शार्प शूटर का एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है… बताया जा रहा है ये वहीं शूटर्स है जिन्होंने गुरुग्राम में फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या कर दी थी, ये शूटर्स विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सरधानिया के लिए काम करते थे और उनके कहने पर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश कर रहे थे, इस बात का पता चलने पर STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने कारवाई कर मुठभेड़ के बाद 5 शूटर क गिरफ्तार कर लिया…..

बताया जा रहा है की बिना नंबर की इनोवा कार पर शक होने पर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश करी तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, तब पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए फायरिंग की, दोनो तरफ की फायरिंग में पुलिस ने चार बदमाशों को पैर में गोली मारी और एक को पकड़ा लिया। इस फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उन्हे कोई गोली नहीं लगी जिससे वे बच गए और सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। एनकाउंटर में विनोद पहलवान, पदम, शुभम और आशीष को गोली लगी हैं और गौतम को पुलिस ने अरेस्ट कर किया… पुलिस की टीमें आरोपियों के खिलाफ छानबीन कर रही है कि वे पहले किन किन वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ये गिरोह लगातार मशहूर हस्तियों और फाइनेंसरों को निशाना बना रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधुनिक हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
TEAM VOICE OF PANIPAT