कोविड-19 संक्रमण के केसों में सुधार आने के बाद रेलवे की तरफ से स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चला दी गई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा फायदा माता वैष्णो देवी कटड़ा व जम्मू जाने वाले यात्रियों को होगा। क्योंकि इस रूट पर यात्रियों की ज्यादा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से जम्मू तक की ट्रेनों को बहाल कर दिया है। मगर यात्रियों को संक्रमण से बचने के लिए ट्रेन के बीच सफर में भी मास्क पहन कर रखना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के लिए भी आवश्यक हिदायतें दी हैं। फिरोजपुर मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने ट्रेनों की स्थिति क्लियर करते हुए कहा है कि ये स्पेशल ट्रेनें अपने शुरूआत के स्टेशन लेकर अंतिम स्टेशन तक सभी स्टेशनों के बीच रूक कर ही चलेंगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दुविधा न हो और वे सुगमता से अपनी यात्रा कर सकें।
04698 जम्मूतवी-बरौनी मोरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल नौ जुलाई को, 04697 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई, 04684 अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई, 04683 लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई, 04690-89 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई को चलेगी और 13 को वापिसी के लिए, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल 15 जुलाई, 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 16 जुलाई को चलेगी। इसी तरह से 04696 अमृतसर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई और 04695 कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 जुलाई को चलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT