28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.. इसके बाद यह मंदिर दर्शनों के लिए खुल जाएगा.. राम लला के दर्शन भक्त आसानी से कर सकें, इसके लिए हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल से स्पेशल ट्रेनें और बस सेवा शुरू की जाएगी.. हरियाणा से अयोध्या के लिए फरवरी महीने से बस सेवा शुरू करने की तैयारी है.. सरकार इसकी शुरुआत हरियाणा के तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से करने जा रही.. इसके साथ रोहतक भी ट्रेन के जरिए सीधा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से जुड़ेगा.. इसके लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है.. बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक पहुंचेगी..ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी.. वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या के लिए 8 फरवरी को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.. इसके लिए अगले ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे..

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है..जल्द ही इस सेवा को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.. जिसके बाद फरवरी माह से विधिवत नई बस सेवा सूबे से शुरू कर दी जाएगी.. मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि 22 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल श्रीराम लला के दर्शन के लिए रवाना होंगे.. इसके बाद मैं भगवान राम के दर्शन करने जरूर जाऊंगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग न्योते के बाद भी नहीं जा रहे वह अभागे हैं..

*हिमाचल से चलने वाली ट्रेन की समय सारिणी*

  • 7 फरवरी को दोपहर 3:50 मिनट पर अंब-अंदौरा से चलेगी..
  • दोपहर बाद 4:12 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी..
  • 4:14 बजे ऊना से चलेगी और 4:40 पर नंगल डैम पहुंचेगी..
  • 4:42 बजे नंगल डैम से चलेगी..
  • शाम 6:43 बजे पर ट्रेन चंडीगढ़ पहुंचेगी और 6:55 बजे यहां से चलेगी..
  • 7:40 बजे अंबाला पहुंचेगी और 7:45 बजे अगले पढ़ाव को बढ़ेगी..
  • 9.30 बजे ट्रेन सहारनपुर पहुंचेगी, यहां 10 मिनट ठहराव के बाद 9:40 बजे चलेगी..
  • रात 12:47 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी, 12.55 पर आगे रवाना होगी..
  • सुबह 9:25 पर रेल अयोध्या नगरी पहुंचेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मार्च के पहले दिन आम आदमी को लगा झटका, फिर से महंगा हुआ सिलेंडर

Voice of Panipat

HARYANA:- बिजली बिल में नहीं लगेगा MMS, CM सैनी ने 4 महीने बाद लागू किया खट्टर का फैसला

Voice of Panipat

Haryana:- रोडवेज बसों में एज-लिमिट खत्म, बच्चों और बुजुर्गों का लगेगा पूरा किराया

Voice of Panipat