29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

पानीपत में युवती का मिला कंकाल, दाएं हाथ पर लिखा KB

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पानीपत जिले में सनौली यमुना पुल के पास पानी में पुलिस को एक युवती का शव मिला है। शव काफी हद तक कंकाल में तब्दील हो चुका था… शव को मौके से साक्ष्यों समेत उठाने के बाद पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया है, जहां से उसे पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है…. खानपुर में डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया… डॉक्टरों ने DNA सैंपल लिया… हत्या की आशंका जताई गई है…

हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है…लेकिन प्राथमिक जांच में यह अंदेशा जताया है… पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को वापस पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया… जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है… 3 दिन बाद पहचान न होने पर शव का अज्ञात पंचनामे के तहत अंतिम संस्कार करवाया जाएगा…

आपको बता दे कि शुक्रवार सुबह यह शव मिला था… शव काफी हद तक कंकाल में बदल चुका था… उसके ऊपरी हिस्से पर कुर्ती का एक टुकड़ा चिपका हुआ था… दाहिने हाथ पर KB लिखा हुआ था शव के हाथ में 2 चूड़ियां डली हुई थीं… शव किसी युवती का था… जिसकी उम्र करीब 20 से 22 साल अनुमानित है…युवती की पहचान के लिए पानीपत पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस पिछले एक माह का गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाल रही है… इसके अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा है… खासतौर से यमुना से सटे UP की पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सिविल सर्विसेज और IFS प्रीलिम्स के परिणाम घोषित

Voice of Panipat

ATM से निकलेगा पीएफ का पैसा, जानें कब से लागू होगा नया नियम

Voice of Panipat

अमनदीप हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयोग किये हथियार भी किये बरामद

Voice of Panipat