वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के अंबाला जिले में चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है… बड़े भाई ने छोटे भाई के सर्टिफिकेट पर फर्जीवाड़ा करके सेना में नौकरी ली… रिटायरमेंट के बाद परिजन पेंशन भी ले रहा हैं। अब जब सेना से रिटायर्ड भाई की मौत के बाद शिकायतकर्ता अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ… उसे बताया गया कि उसकी सरकारी नौकरी है, जबकि वह तो मेहनत मजदूरी करता था… यह जानने के बाद शिकायतकर्ता ने अपनी भाभी और भतीजों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। नारायणगढ़ के गांव लाहा निवासी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई राजपाल सिंह बड़ा ही शातिर किस्म का व्यक्ति था…
भाई सरकारी नौकरी चाहता था, लेकिन वह बहुत कम पढ़ा-लिखा था। इसलिए उसके भाई ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए एक अजीब तरीका ढूंढ लिया और साजिश के तहत उसके सर्टिफिकेट के आधार पर भूपिंद्र सिंह बनकर सेना में भर्ती हो गया। यही नहीं, कई वर्ष नौकरी करने के बाद रिटायर्ड भी हो गया…
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई राजपाल की 23 फरवरी 2023 को मृत्यु हो गई है… लेकिन फर्जीवाड़े में साथ देने वाले उसकी पत्नी व पुत्र उसकी पेंशन ले रहे हैं… शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट में मेरा नाम भूपिंद्र सिंह है और मैं अभी जीवित हूं, लेकिन उसकी भाभी और भतीजा राजपाल सिंह का डेथ सर्टिफिकेट भी भूपिंद्र सिंह के नाम से बनवा रहे हैं… वहीं उसे धमकी दे रहे हैं, जो तेरे नाम संपत्ति है, वे उसका इंतकाल भी अपने नाम उसके पिता के डेथ सर्टिफिकेट के आधार पर करा लेंगे…
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता ने बताया कि अब भतीजा जतिंद्र सिंह और उसकी मां सुरेंद्र कौर मिलीभगत करके जमीन का इंतकाल अपने नाम कराना चाह रहे हैं। जब उसे षड्यंत्र के बारे में पता चला तो उसने गलत काम करने से मना किया… उसे धमकी दी गई कि तेरी हत्या करके डेथसर्टिफिकेट राजपाल सिंह के नाम से बनवा देंगे… किसी को पता भी नहीं चलेगा। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह, उसके भाई रणजीत सिंह और मां सुरेंद्र कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है…
TEAM VOICE OF PANIPAT