17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में बगैर मान्यता चल रहे दो स्कूलों को किया सील   

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में शिक्षा विभाग की ओर से वीरवार को काबड़ी रोड़ अर्जुन नगर व कुलदीप नगर में बगैर मान्यता चल रहे दो निजी स्कूलों को सील करने की कार्रवाई की गई.. स्कूलों को सील करने की ये कार्रवाई की गई.. स्कूलों को सील करने की ये कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट आईटीआई प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार की देखरेख में की गई.. साथ ही स्कूल प्रबंधकों को सील तोड़कर दोबारा से कक्षाएं लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.. वहीं, दोनों स्कूलों के सील होने से उनमें पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा गया है..

*27 अगस्त को दी गई थी शिकायत*

शहर के हरि नगर कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार ने 27 अगस्त को समाधान शिवि में डीसी को शिकायत दी थी.. उसने बगैर मान्यता चल रहे आरएस विघा मंदिर अर्जुन नगर कावड़ी रोड व सरस्वती शिक्षा सदन कुलदीप नगर को सील करने की मांग की थी.. जिस पर डीसी डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने आइटीआइ प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए दोनों बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों को सील करने के निर्देश दिए थे.. डिसी के निर्देश पर वीरवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भारद्वाज व बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा दोनों स्कूल पर पहुंचे.. जहां पहले से दी गेट बंद मिले.. ऐसे में दोनों स्कूलों को सील करने की कार्रवाई की गई.. इससे पहले विभाग की और से दोनों स्कूल संचालकों को दी सितंबर को नोटिस भेजकर एक दिन में मान्यता संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी मान्यता संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए.. एक ने स्कूल को बजाय ट्यूशन लगाने की बात कहीं.. जबकि दोनों बड़े-बड़े अक्षरों में नाम लिखा हुआ है..

*पहले भी कार्रवाई कर चुका है विभाग*

देवेंद्र ने बताया कि दोनों स्कूलों के पास कोई मान्यता नहीं है… उसने अनेक बार शिक्षा विभाग  के साथ पुलिस तक से कार्रवाई की मांग की..कई महीने पहले शिक्षा विभाग की ओर से दोनों स्कूलों पर बगैर मान्यता प्राप्त संबंधित नोटिस चस्पा भी किया गया था.. साथ ही स्कूल संचालकों को दोबारा से कक्षाएं न लगाने पर कार्रवाई के लिए चेताया था.. लेकिन स्कूल संचालक बाज नहीं आए और फिर से कक्षाएं लगानी शुरू कर दी.. देवेंद्र ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने शिक्षा विभाग से सील की कार्रवाई की बात कहीं थी.. जिस पर देवेंद्र ने डीसी को समाधान शिविर में शिकायत देकर दोनों स्कूल सील करने की मांग की थी.. उसका कहना है कि दोनों स्कूल अभिभावकों की भ्रमित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं..   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चंडीगढ़ जाने वालों के लिए सफर हुआ महंगा, Click कर चेक करें रेट 

Voice of Panipat

PANIPAT:- सगे चाचा पर हमला करने वाले आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस टीम

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन से पहले आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, बढ़ गए खाने के तेल के दाम

Voice of Panipat