वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने सीक गांव स्थित बंद हैचरी से चोरी हुई लाखों रूपये कीमत की एग्जॉस्ट की मोटर खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साबी निवासी कच्चा काबड़ी फाटक इंद्रा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने हैचरी से मोटर चोरी करने वाली पांच आरोपी महिलाओं को बीते वर्ष नवम्बर माह में गिरफ्तार किया था। आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान लीला, रीना, हिमाचली, सोनीया व पाली निवासी इंद्रा कॉलोनी के रूप में बताते हुए सीक गांव स्थित बंद हैचरी से एग्जॉस्ट की 28 मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में भोपाल पुत्र कवरभान निवासी सींक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने चोरीशुदा उक्त मोटर कॉलोनी निवासी कबाड़ी साबी को 1 लाख रूपये में बेचने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से बचे 50 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद पांचों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी कबाड़ी शाबी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी कबाड़ी साबी को रविवार देर शाम काबड़ी रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने चोरीशुदा मोटर 1 लाख रूपये में खरीदकर यूपी के अज्ञात कबाड़ी को 1.30 लाख रूपए में बेच दी। पुलिस ने आरोपी साबी के कब्जे से बचे 20 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस को दी शिकायत में गांव सींक निवासी भोपाल पुत्र कवरभान ने बताया था कि सींक गांव में उसने हैचरी लगा रखी है। हैचरी करीब 6 महिने से बंद है। 19 अक्तूबर को उसको सूचना मिली की पांच औरते दो/तीन व्यक्तियों के साथ मिलकर हैचरी से सामान चोरी कर ले गई है। उसके जाकर देखा तो एग्जॉस्ट फैन की 28 मोटरें नही मिली। साथी ही हैचरी में रखे दो ट्रासफार्मर से क्वाईल चोरी करने के लिए छेड़छाड़ की हुई है। शिकायत पर थाना मतलौडा में अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT