25.2 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर की जमानत पर सुनवाई आज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पनीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट पर आज फिर सुनवाई होगी.. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान HC ने 12 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी..साथ ही इस आदेश में कोर्ट ने कहा कि था कि छौक्कर व उनके बेटे रोजाना ED के सामने पेश होकर जांच में सहयोग देंगे.. ईडी की तरफ से दलील दी गई थी कि छौक्कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई मुख्य याचिका के साथ 12 अक्टूबर तक स्थगित कर दी थी.. दरअसल, गुरुग्राम कोर्ट ने करीब दो हफ्ते पहले ही तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे.. गुरुग्राम कोर्ट ने ये आदेश ED की याचिका पर दिए थे.. छौक्कर और उनके दोनों बेटे ED द्वारा बार-बार बुलाए जाने पर भी जांच में शामिल नहीं हुए थे..

ED ने 25 जुलाई को समालखा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समालखा व गुरुग्राम स्थित आवास पर दबिश दी थी.. यहां तीन दिन तक चली जांच में ईडी को कुछ खास हाथ नहीं लगा था.. उनकी गुरुग्राम स्थित कोठी से चार गाड़ियों को जब्त किया गया था.. समालखा स्थित आवास पर उनके एक बड़े भाई थे.. कोर्ट में ED द्वारा कहा गया है कि धर्म सिंह छौक्कर व उनका बेटा सिकंदर ED की जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं।बाकी परिवार के सदस्य गुरुग्राम की कोठी पर थे.. विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके पुत्र सिकंदर और विकास फरार हो गए थे..

ED पहले ही महिरा इन्फोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के गुरुग्राम ऑफिस सहित कुछ जगह को सील करने के नोटिस चस्पा चुकी है.. ED द्वारा 4 करोड़ की कीमत की चार गाड़ियां, बैंक खाते, 14.5 लाख की ज्वेलरी, 4.5 लाख कैश भी सीज किया गया था.. विधायक व बेटों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है और तीनों करीब दो महीने से अधिक समय से फरार चल रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाठीचार्ज की वीडियो सामने आने के बाद पिता बूटा सिंह ने इनेलो के जिलाध्यक्ष का पद छोड़ा.

Voice of Panipat

युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Voice of Panipat

अब HOTEL और RESTAURANT को नोटिस जारी, अब खुद करना होगा ये काम, नहीं तो..

Voice of Panipat