April 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दुखद खबर:- शंभू बॉर्डर पर तैनात ESI कौशल कुमार का निध*न

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात एक और पुलिसकर्मी ईएसआई कौशल कुमार का निधन हो गया.. डयूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया.. जहां पर डॉक्टरों के इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.. DGP शत्रुजीत कपूर ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की..

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ईएसआई कौशल कुमार की ड्यूटी किसान आंदोलन के दौरान घग्गर नदी के पास पुल के नीचे लगाई गई थी.. वे 56 वर्ष के थे.. वे जिला यमुनानगर में गांव कांजीवास के रहने वाले थे और थाना छप्पर में ईएसआई के पद पर कार्यरत थे.. उनकी मृत्यु के खबर से हरियाणा पुलिस और उनके परिजनों में शोक का माहौल है.. कौशल कुमार सदैव अपनी डयूटी को पूरी गंभीरता व समर्पण भाव के साथ करते थे.. वे अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे.. उनका अचानक दुनिया छोकर जाना हरियाणा पुलिस के लिए अपूरणीय क्षति है.. जो हमारे हमारे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सर्दी-जुकाम से रहना चाहते हैं दूर, तो आज ही डाइट में शामिल करें Immunity बढ़ाने वाले ये फूड्स

Voice of Panipat

बंद दुकान से आ रही थी बदबू, खोलकर देखा तो बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat

पानीपत के युवक को अमेरिका के बजाय भेज दिया दुबई, 30 लाख की ठगी

Voice of Panipat