September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPANIPAT NEWS

दाद बन गया पोती का दुश्मन, पानीपत की घटना हैरान करने वाली

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिलें में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आटा है.. यहां दादा ने पोती के साथ दूष्कर्म कर रिश्तों को कलंकति कर दिया.. की आरोपी तांत्रिक विद्या जानता था.. और उसने बच्ची से कहां कि उसके पिता बिमार से ठीक हो जाएंगे.. और गांव से बाहर ले जाकर उसके साथ बार-बार दूष्कर्म किया.. जिससे वह तीन महीने में गर्भवती हो गई.. परिजनों ने आरोपी दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

मामला किला थाना क्षेत्र का है.. जहां 42 वर्षीय दादा पानीपत के एक गांव में अपने बेटे के घर गया था.. वहां उसने अपनी 14 साल बड़ी बेटी को अपने साथ घर भेजने को कहा.. कारण पूछने पर उसने कहा कि क्या वह उसकी बेटी नहीं है, वह उसे अपने साथ रखेगा और घर के अन्य बच्चे उसके साथ खेलेंगे.. वह उसे किसी बहाने से शहर की एक कॉलोनी में किराए के कमरे में ले गया.. जहां उसने वहां रहने वाले अन्य परिवार के सदस्यों को बेवकूफ बनाकर लड़की के साथ कई बार रेप किया.. लड़की ने इस बारे में किसी को नहीं बताया.. क्योंकि आरोपी ने कहा था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह तंत्र विद्या से उसके पिता को और बीमार कर देगा..

*ऐसे खुला राज*

जब लड़की की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब रहने लगी थी.. जिसके बाद परिवार के लोग उसे दिखाने के लिए अस्पताल भी ले गए। लेकिन डॉक्टरों का भी इस ओर ध्यान नहीं गया और कमजोरी की दवा दे दी.. जब नाबालिग की मां ने गौर किया तो उनकी बेटी को पीरियड्स भी नहीं आ रहे थे और उसे पेट दर्द के साथ उल्टियां भी शुरू हो गई थी.. जिस पर मां को शक हुआ और किट की मदद से प्रेग्नेंसी चेक की, तब जाकर नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला.. इसके बाद लड़की की मां घबरा गई और उसके बार-बार पूछने पर उनकी बेटी ने बताया कि उसके साथ दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग बच्ची का दादा लगता है और वह नाबालिग के दादा का भाई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 10वीं और 12वीं practical exam की डेट जारी

Voice of Panipat

पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Voice of Panipat

GURUGRAM-पति पत्नी ने किया कांड, OLX पर करते थे ठगी अब गिरफ्तार

Voice of Panipat