वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे रेवाड़ी के नैहचाना गांव के सरपंच पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का आरोप लगाया है और डीसी अभिषेक मीणा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है, लेकिन अब तक सरपंच ने इसका जवाब नहीं दिया है… बताया जा रहा है कि उन्हें एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा। डीसी ने इस मामले में उन्हें पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 के तहत नोटिस जारी किया और उन्होंने नोटिस में कहा कि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के लिए ये व्यवहार सही नहीं है।

आपको बता दे नैहचाना गांव के सरपंच प्यारेलाल को पहले भी सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है… लेकिन वो फैसले के खिलाफ कमिश्नर के पास गे थे जहां उन्हें फिर से सरपंच के पद पर बहाल कर दिया गया था। उनके खिलाफ वर्तमान में पौधे बिना लगाए पैसे निकलवाने व सरकारी ग्रांट में धांधली करने का आरोपों की जांच चल रही है।
आपको बता दे सरपंच प्यारेलाल ने इस मामले पर मीडिया के बयान देते हुए बताया कि पंचायत विभाग में एक अफसर हमारे गांव का ही है….जिसकी मेरे से रंजिश है जिसके चलते वो इस प्रकार की कार्रवाई में लगा हुआ है…. बिजली कनेक्शन भी मेरे नाम पर नहीं है, वो मेरे बेटे की पत्नी के नाम पर है, जिस पर चोरी का जुर्माना हुआ है..इस मामले से मेरा कोई लेनी-देना नहीं है वहीं सरपंच का कहना है की मुऱे बेवजह तंग किया जा रहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT