वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने आखिरकार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की 8 कैटेगरी का रिजल्ट घोषित कर दिया.. आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के 680 पदों के लिए सब्जेक्टिव पेपर आयोजित किया था.. एचपीएससी ने इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं…
इंटरव्यू कब होगा इसके लिए अभ्यर्थियों को अभी थोड़ा इंतजार करना.. शेष हरियाणा कैडर के फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक पीजीटी शिक्षकों के सभी पद भरे नहीं जा सकेंगे, इसलिए कुछ पद खाली रह जाएंगे.. इसकी वजह यह भी है कि सब्जेक्टिव पेपर में कुल पदों की अपेक्षा कम ही अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था, जबकि कुछ अभ्यर्थियों के न्यूनतम से भी कम नंबर हैं।
फिजिकल एजुकेशन के 680 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों के लिए 563 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मात्र 494 अभ्यर्थियों ने ही पेपर दिया.. इनमें से 430 अभ्यर्थी ऐसे निकले हैं जो सब्जेक्टिव पेपर में पास हो पाए हैं। अब इनका इंटरव्यू होना है.. आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सब्जेक्टिव पेपर में पास हुए अभ्यर्थियों का चयन लगभग तय ही माना जा रहा है..
पीजीटी के लिए मेवात कैडर में 45 पद हैं। इनके लिए 253 में से 228 ने ही सब्जेक्टिव पेपर दिया था। इनमें से 45 पदों के लिए 111 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं.. शेष हरियाणा कैडर के लिए म्यूजिक पीजीटी के 80 पद हैं, इनके लिए 38 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.. इन उम्मीदवारों में से 35 ने ही सब्जेक्टिव पेपर दिया। इनमें से 27 का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है..
HPSC ने अन्य 5 कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों की संख्या पूरी है। जियोग्राफी के एक पद के लिए 108 ने आवेदन किया, 62 ने सब्जेक्टिव पेपर दिया.. इनमें से दो पास हुए हैं, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.. होम साइंस के एक पद के लिए 47 ने आवेदन किया, 25 ने पेपर दिया, दो को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.. इसके अलावा मेवात कैडर की म्यूजिक, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी के लिए भी यही स्थिति है..
TEAM VOICE OF PANIPAT