11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जल्द जारी होगा सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ति

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सरकारी कॉलेज में जल्दी ही सहायक प्रोफेसरों की भर्तियां होगी… इस संबंध में सरकार द्वारा आने वाले दिनों में अधिसूचना जारी की जाएगी.. मंत्रिमंडल की बैठक में इन भर्तियों को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है..भर्ती नियमों के संशोधन की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी करने को लेकर काम चल रहा है..

बाद में किसी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए सरकार पूरी रिपोर्ट कानूनी विशेषज्ञों के पास भेज रही है.. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही सरकार इसे अधिसूचित करेगी..इसके बाद प्रदेश के कितने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किए जाएंगे, उस पर फैसला लिया जाएगा.. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3800 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं लेकिन इन सभी पदों पर सरकार सीधे भर्ती नहीं करेगी..

इसके लिए सरकार ने छात्र-प्रोफेसर के अनुपात के आधार पर भर्ती किए जाने वाले पदों की संख्या तय करने का फैसला लिया है.. सरकार ने भर्ती के लिए 57 हजार 400 से एक लाख 82 हजार 400 रुपये का पे स्केल तय किया है..भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा हरियाणा लोक सेवा आयोग को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पत्र भेजा जा सकता है..

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा सरकार को तीन हजार पदों पर भर्ती करने का पत्र भेजे जाने की संभावना है.. जिन पदों पर भर्ती के लिए विभाग द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है.. उनमें पर्यावरण विज्ञान के 18, बायो टेक्नोलाजी के नौ, बाटनी के 128, केमिस्ट्री के 278, कॉमर्स के 370.. कंप्यूटर साइंस के 178, डिफेंस स्टडीज के 23, इकोनामिक्स के 72, इलेक्ट्रानिक्स के दो, अंग्रेजी के 610, फाइन आर्ट्स के सात, जियोग्राफी के 387, हिंदी के 261, इतिहास के 150, होम साइंस के 33, मैनेजमेंट के पांच, मास कम्युनिकेशन के 18 पदों समेत कई अन्य विषयों के पद शामिल हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

Voice of Panipat

पानीपत में मां ने तीनों बच्चों को भेज दिया बाहर, कर लिया दरवाजा बंद, उसके बाद..

Voice of Panipat

Haryana के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat