11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana JobsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों पर निकली भर्ती

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.. 6 हजार पदों की भर्ती के लिए 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी। ग्रुप-C के CET पास योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें कोई फीस नहीं लगेगी.. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कहा कि किसी भी वर्ग के 18 से 25 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.. यह 1 फरवरी 2024 की तिथि के अनुसार तय होगी.. सरकार ने भर्ती में देरी के कारण आयु में 3 साल की छूट दी है.. 6 हजार पदों में 5 हजार पुरुष व 1 हजार महिला कॉन्स्टेबल भर्ती होंगी.. सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट फिर फिजिकल स्क्रीनिंग होगी..आखिर में लिखित परीक्षा होगी.. लिखित परीक्षा का वेटेज 94.4 % होगा..

*24 हजार का होगा पहला बैच*

पहले CET पास युवाओं में मेरिट के आधार पर तय पदों से 4 गुना को बुलाया जाएगा.. यह चार गुना कैटेगरी के हिसाब से होंगे.. यानी 6 हजार पदों के लिए 24 हजार युवाओं का पहला बैच बुलाया जाएगा.. फिर इनका शारीरिक माप व जांच होगी.. इसमें जितने युवा फेल होंगे, उतने CET में उनसे नीचे अंक वालों को बुलाया जाएगा.. यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित पदों के चार गुना का चयन नहीं होता.. लिखित परीक्षा के बाद फाइनल परिणाम जारी होगा.. इससे पहले लिखित परीक्षा में 7 गुना को बुलाया जाता था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- नागरिकों के पास वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड

Voice of Panipat

PANIPAT रोडवेज डिपो ने भैया दूज के त्योहार को लेकर की तैयारी, इन रूटों पर जाएंगी ज्यादा बसें

Voice of Panipat

PANIPAT: असंध और गोहाना रोड पर फैंसी लाइट लगाने का काम शुरू

Voice of Panipat