वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme Note 50 को लॉन्च करने जा रहा है.. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है..कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म करते हुए एक टीजर शेयर किया है..
*कब होगा लॉन्च*
Realme Note 50 को कंपनी जनवरी में ही लॉन्च करने जा रहा है.. Realme Note 50 को कंपनी 23 जनवरी को लॉन्च कर रही है.. हालांकि यह रियलमी इस फोन को फिलिपींस में लॉन्च करने जा रही है.. Realme Note 50 को कंपनी ब्लैक और ब्लू शेड्स में लॉन्च करने जा रही है.. Relame Note 50 को कंपनी पुराने फोन के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लाने जा रही है..
*दो रंगो में लॉन्च होगा*
Realme Note 50 को कंपनी 6.74 इंच IPS LCD पैनल, HD+रेजोल्य़ूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट, 560 nits पीक ब्राइटनेस के साथ ला सकती है..कंपनी का यह फोन Unisoc T612 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है.. फोन को 4 GB of RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है..
*ये खूबियों के साथ आ सकता है*
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी का यह फोन 50MP डुअल कैमरा सिस्टम के साथ एंट्री ले सकता है.. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP कैमरा दिया जा सकता है.. रियलमी के इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला सकता है.. हालांकि, अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT