21.3 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

RBI ने दिया अपडेट, इस दिन नहीं बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पिछले साल मई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को संचालन से बाहर करने का एलान किया था.. इस एलान के बाद कई लोगों ने 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज या जमा कर लिये… नोट एक्सचेंज और जमा करने के लिए RBI ने डेडलाइन भी दी थी.. हालाकि अभी भी सीस्टम में पूरी तरह से 2,000 रुपये के नोट वापस नही आए है.. नोट को जमा करने के लिए RBI वर्तमान में भी सुविधा दे रही है.. लोग असानी से अपने शहर के आरबीआई कार्यालय में नोट जमा कर सकते हैं.. इसके अलावा वह बाय पोस्ट भी 2,000 रुपये के नोट को जमा कर सकते है..अब RBI ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है.. इस सर्कुलर के अनुसार 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल ऑफिस में 2,000 रुपये के नोट जमा नहीं होंगे..

आरबीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से 1 अप्रैल 2024 को आम जनता को 2,000 रुपये नोट एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी.. बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है.. वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को अकाउंट क्लोजिंग करनी होती है.. अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को आरबीआई आम जनता के लिए बंद हैं..

*जानिए किस दिन से बदले जाएंगे 2000 के नोट*

अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं तो आपको बता दें कि आप 2 अप्रैल 2024 को 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.. 2 अप्रैल 2024 से 2,000 नोट एक्सचेंज की सर्विस शुरू हो जाएगी..वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष का अकाउंट क्लोज करना होता है.. अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल 2024 को देश के सभी बैंक आम जनता के लिए बंद है.. बता दें कि आज गुड फ्राइडे के मौके पर भी देश के सभी बैंक बंद है.. बैंक हॉलिडे को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बैंक जाने से पहले एक बार आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT के DC बोले- 9.15 के बाद कार्यालय मे आए अधिकारी और कर्मचारी तो लगेगी गैरहाजिरी, सख्त निर्देश

Voice of Panipat

कबाड़ी ने खरीदे एयरफोर्स के 6 हेलीकॉप्‍टर, हेलीकॉप्‍टर देख लोग हो गए हैरान

Voice of Panipat

पानीपत के नगर निगम मे सुबह-सुबह मंत्री ने मारा छापा, 2 को किया सस्पेंड

Voice of Panipat