September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana के कच्चे कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने तैयार किया ये नया प्लान

वायस ऑप पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी रिटायरमेट आयु तक सुरक्षित करने के लिए SOP तैयार कर ली गई है… कर्मचारी सगंठनों से SOP पर सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई थी, लेकिन कर्मचारी संगठनों की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है… इसके चलते जॉब सिक्योरिटी को लेकर अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है… इस मामले में कर्मचारी संगठनों को रिमांइडर भेजा जा रहा है ताकि बाद में कोई समस्या न हो…

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि HKRNL के तहत लगे कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी दिये जाने के फैसले को लागू करने में देरी पर स्थिति स्पष्ट करते हुए यह लाखों कर्मचारियों से जुड़ा मामला है… इसलिए कर्मचारी संगठनों के सुझाव मिलने के बाद ही SOP को लागू किया जाएगा… उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपित HCS अधिकारी अश्विनी कुमार की सेवाएं खत्म करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुके हैं…इससे पहले भी सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में HCS अधिकारी अनिल नागर और महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोपित HCS अधिकारी रीगन कुमार को बर्खास्त कर चुकी है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में 2 सगी बहनों को भगा ले गए 2 युवक  

Voice of Panipat

PANIPAT:- विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दु* ष्कर्म करने वाले आरोपी को हुई 10 साल की सजा

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस में 6000 सिपाही के पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ

Voice of Panipat