वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत में विजय दश्मी का त्योहार बड़ी ही धुम धाम से मनाया जाता है..पानीपत में आज 5 प्रमुख जगह पर एक साथ शाम 5 बजकर 41 मिनट पर रावण कुनबे का दहन होगा… खास बात यह भी है कि इस बार श्रीराम दशहरा कमेटी बरसत रोड द्वारा सेक्टर 13-17 ग्राउंड में मनाए जाने वाले इस पर्व में 5 पुतलों का दहन होगा.. प्रधान भीम सचदेवा ने बताया कि यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ-साथ लंका दहन और लंकानी का भी दहन किया जाएगा.. जोकि इस बार आर्कषण का केंद्र भी बनेगा.. यहां पुतलों की आंखों से अंगारे भी बरसेंगे.. आपको बता दे की वही सनौली रोड दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने बताया कि सेक्टर 25 में जिमखाना क्लब के सामने वे दशहरा मनाएंगे.. यहां 70 फीट रावण का पुतला दहन किया जाएगा.. दहन से 9 मिनट पहले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। दशहरा देखने के लिए 2 हजार कुर्सियां लगाई गई है…
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मबीर सिंह खर्ब को मॉडल टाउन, डीएसपी सतीश गौतम को सेक्टर 13/17, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार को तहसील कैंप, डीएसपी नरेंद्र सिंह को चांदनी बाग इलाके का नोडल अधिकारी लगाया है..
सेक्टर 24 में कृष्णा-कृष्णा क्लब द्वारा 101 फीट का रावण दहन होगा.. देवी मंदिर में 80 फीट रावण को दहन किया जाएगा.. मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम में आंखों से चिंगारी निकलने वाले 65 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा..
लोगो के सुरक्षा के लिए शहर में दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.. 200 पुलिस वालों की ड्यूटी लगी है.. यूपी की ओर से आने वाले वाहनों को हुडा बाइपास से जीटी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.. जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप की ओर से मित्तल मेगा मॉल की ओर और बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों के आवाजाही पर पाबंदी रहेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT