वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा (Haryana) में 21 शहरों में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है.. इनमें से 14 शहर इंद्री (Indri), राडौर (Radaur), कैथल 9 ( Kaithal), निलोखेरि (Nilokheri), थानेसर (Thanesar), गुहला 9 (Guhla), पेहोवा ( Pehowa), शाहाबाद (Shahbad), अंबाला ( Ambala), बराडा (Barara), जगाधरी (Jagadhri), छछरौली (Chhachhrauli), नारायणगढ़ (Narayangarh), पंचकूला में चेतावनी जारी की गई है.. वहीं घरौंडा, करनाल, असंध, नरवाना, थानेसर, गुहला, कालका में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.. यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी और 30 से 40 किलोमीटर (kilometer) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.. मौसम विभाग ने कल यानि 16 सितंबर को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है..
हरियाणा में सितंबर में अभी तक मानसून रूठा हुआ है.. सप्ताह भर में सामान्य से 43% कम बारिश हुई है.. सूबे में सात दिनों में 13.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि इसके मुकाबले औसतन 23.6 मिमी बारिश होती है.. मानसून सीजन की बात करें तो सूबे में 1 जून से 14 सितंबर तक 392.3 MM बारिश हुई, जो राज्य में होने वाली औसत बारिश 405.6 एमएम से 3% कम है.. हरियाणा के 21 जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं.. सबसे ज्यादा हालात भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, सिरसा में खराब हैं, यहां बारिश ही नहीं हुई..
TEAM VOICE OF PANIPAT