वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- त्योहारों पर छुट्टी के समय ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करना शुरू कर दिया है.. बुधवार पहली पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई (राजस्थान) के बीच 7 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा 3 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.. दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दीपावली व छठ पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर के बीच होना है.. इस दौरान किसी भी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं हैं.. दीपावली व छठ पूजा के समय कुछ ट्रेनों में वेटिंग तक का टिकट मिलना बंद हो गया है..
आपको बता दे कि त्योहार मनाने जाने वाले यात्री जिससे कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है, वह काफी परेशान है.. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार करा है.. इसी बीच रेलवे पहली पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई के बीच चलने जा रही है.. यह ट्रेन मुरादाबाद मंडल होकर चलेगी.. यह ट्रेन 7अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगी.. प्रत्येक शनिवार दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे चलकर प्रत्येक रविवार की रात 10:30 बजे दौराई पहुंच जाएगी..
प्रत्येक रविवार को दौराई से रात 11:45 बजे चलकर प्रत्येक मंगलवार सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी..यह ट्रेन सीतापुर, शाहजहांपुर, मथुरा होते हुए चलेगी.. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर व एसी कोच लगाए जाएंगे.. गुरुवार से इस ट्रेन में आरक्षण टिकट मिलना शुरू हो जाएगा.. इस दौरान गाजीपुर-कटडा एक्सप्रेस, दिल्ली-रायबरेली पदमावत एक्सप्रेस, दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में एक एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT