September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत के स्कूल में रेड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- पानीपत से खबर सामने आई है .. पानीपत में सीएम फलाइंग की टीम ने समालखा कस्बा में गढ़ी छाजू रोड स्थित हारे कृष्णा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रेड की.. जहां टीम को स्कूल में कक्षाएं लगती मिली.. बता दे कि हरियाणा सरकरा ने आज राम लला कि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित की हुई थी.. इसके बाद भी स्कूल लगा हुआ था.. टीम स्कूल के गेट पर पहुंची.. तो स्कूल संचालक द्वारा दोनों गेटों को बंद किया हुआ था..संचालक को बार-बार सूचना देने के बाद भी काफी देरी से गेट खोले गए और आनन-फानन में स्कूल संचालक द्वारा छुट्टी कर दी गई। टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की सिफारिश की है..

*आनन-फानन में बच्चों और स्टाफ को बसों में बैठाया*

टीम ने स्कूल के अंदर प्रवेश किया तो उस समय स्कूल में अफरा-तफरी का महौल पाया गया.. स्कूल संचालक द्वारा जल्दी-जल्दी बच्चों व अध्यापकों को स्कूल बसों में बैठाया जा रहा था.. जिस पर टीम द्वारा मौके की वीडियो व फोटो लिए गए.. स्कूल में सुभाष वर्मा मैनेजर हाजिर मिला.. जिससे हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना कर स्कूल चलाने के बारे में पूछा गया.. वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.. पूछताछ में पाया गया कि 22 जनवरी को कक्षा छठी से 12वीं तक के बच्चे आए हुए थे.. स्कूल में पहली से पांचवीं के बच्चे भी स्कूल ड्रेस में मिले..

*सरपंच को बुलाकर दबाव बनवाना चाहा*

स्कूल मैनेजर को फोन करके गांव गढ़ी छाजू से काफी व्यक्ति व रविंद्र सरपंच को बुलाया गया, ताकि निरीक्षण टीम पर दबाव बनाया जा सके..इन सभी के सामने टीम द्वारा आदेशों की अवहेलना कर स्कूल खोलने की बात रखी.. जो ग्रामीणों ने स्कूल में कोई कार्यक्रम होने के बारे में बताया। लेकिन वे किसी प्रकार के कार्यक्रम का कोई साक्ष्य नहीं दे पाए.. औचक निरीक्षण के दौरान 66 अध्यापक व अन्य 22 स्टाफ सदस्य हाजिर पाए गए.. स्कूल सुबह 10 बजे से ही लगाया जाना पाया गया। टीम द्वारा औचक निरीक्षण करने से संबंधित बनाई गई रिपोर्ट पर स्कूल के मैनेजर सुभाष वर्मा व मौका पर आए गांव गढ़ी छाजू के सरपंच रविंद्र ने अपने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में होने वाले पंचायती चुनाव पहली बार होगें 2 चरणों में

Voice of Panipat

मानसून की विदाई से पहले सूरज ने दिखाई अकड़! फिर बढ़ी गर्मी 

Voice of Panipat

गाड़ी चालक ने किशोर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम.

Voice of Panipat