23.1 C
Panipat
October 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा के 2 बड़े प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज हरियाणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे… वहीं सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 2 नए फोरलेन संपर्क मार्गों से इन क्षेत्रों में कनैक्टिविटी बेहतर होगी… CM सैनी ने प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.. इनमें से 2 परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं… इनसे एन.सी.आर. क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनैक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी..

वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि कि अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे है..  जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है..  यह करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.. दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी.. इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को फायदा पहुंचाएगा.. इसके अलावा 7 हजार 716 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित UER-2 दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.. यहीं नहीं, 17 किलोमीटर का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड पर दिखा कोरोना महामारी का असर

Voice of Panipat

300 रूपये के लिए 11 बार कार चढ़ा कर की युवक की हत्या, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

हरियाणा बनाएगा यमुना नदी पर बांध, जल्द मिलेंगे दोनो CM

Voice of Panipat