वायस ऑफ पानीपत (रिद्धि)-आपको बता दे करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने कुछ कैफों और स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की…छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां बने छोटे-छोटे कैबिनों में संदिग्ध हालत में युवक और युवतियां मिली…..बता दें कि इन कैबिनों को घंटे के हिसाब से किराए पर दिया जाता था, जहां 200 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से गलत काम करवाए जा रहे थे।

हालांकि पुलिस की इस रेड के बाद इलाके के कैफों और स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कई युवक और युवतियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है….सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इन कैफों और स्पा सेंटर्स में गलत गतिविधियां चल रही हैं….उन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की..
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मामलों में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अभिभावकों की होती है….उन्होंने पैरेंटस से कहा की वो अपने बच्चों पर ध्यान दें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें और ये भी जांच करें कि वे कब कंहा और किसके साथ जा रहे हैं…पुलिस ने कहा कि इस तरह के गलत धंधों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और ऐसे स्थानों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT