वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- यूपी के कन्नौजी में रिश्वत खोरी का एक अजीब गरीब मामला सामने आया है.. अपने अभी तब रिश्वत में रूपये मांगने की बात सुनी होगी.. लेकिन कन्नौज में रिश्वत लेने का स्टाइल थोड़ा कैजुअल नजर आ रहा है.. यहां रिश्वत में सब्जियों कि डिमाड होने लगी है.. दरअसल, यहां पर एक चौकी प्रभारी ने पैसे नहीं बल्कि किसान से 5 किलो आलू रिश्वत में मांगा.. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.. जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है..
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला चपुन्ना भावलपूर पुलिस चौकी है.. जहां तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का एक ऑडियो सामने आया है.. जिसमें वह किसान से बात करते हुए काम के बदले 5 किलो आलू की डिमांड करते सुने गए.. हालांकि, किसान ने 2 किलो आलू देने की बात कही.. फिर क्या था चौकी प्रभारी उसके ऊपर बिफर पड़े और 3 किलो आलू देने की डिमांड रखी.. जिस पर किसान ने रजामंदी जाहिर की.. हालांकि, बाद में किसान 2 किलो आलू ही देने के लिए तैयार हुआ.. ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT