वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला के पास कार सवार दो तस्करों को 35 किलो गांजा सहित काबू किया है। पुलिस ने मुखिबर की सूचना के बाद कार सवार तस्करों को पकड़ा। उन्होंने कार की पिछली सीट पर लाल रंग के प्लास्टिक बैग में गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने गजेस्टेड ऑफिसर को बुलाकर गांजा की बरामदगी कर उसका वजन कराया। गांजा का वजन प्लास्टिक बैग सहित 35 किलो 500 ग्राम निकला। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि एएसआई राजबीर ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह अपने साथियों संग सांपला बस अड्डे के पास रविवार देर रात गश्त कर रहे थे तो मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से कार में दो तस्कर गांजे की बड़ी खेप के साथ रोहतक की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद दिल्ली-रोहतक रोड पर एसबी पैकेजिंग फैक्टरी के पास नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की। इस बीच दिल्ली की ओर से आई सफेद रंग की कार में दो युवक बैठे दिखे। पुलिस टीम ने टॉर्च दिखकार रुकने का इशारा किया तो उन्होंने कार साइड में रोक ली।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्कर जींद और झज्जर के हैं। उन्होंने अपना नाम सुशील निवासी गांव खातला, जींद और राजेश निवासी असौदा, झज्जर बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है कि वह रोहतक में किसके पास गांजे की खेप लेकर जा रहे थे। उनके साथ और कौन-कौन शामिल है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।
TEAM VOICE OF PANIPAT