15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जहरीली शराब 22 लोगों के लिए बनी काल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.. अंबाला के मुलाना थाना के अंर्तगत आने वाले गांव सुहाना में एक और मौत हुई है.. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया.. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव सुहाना में इससे पहले भी 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है.. ग्रामीणों के मुताबिक, 7वीं मौत भी शराब पीने से हुई है.. हालांकि, पुलिस का कहना है कि गांव सुहाना में जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है.. उधर, CIA शहजादपुर ने अंबाला के बिंजलपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को कालाअंब से गिरफ्तार कर लिया है.. आरोपी को आज CIA कोर्ट में पेश करेगी..

बता दें कि यमुनानगर में सोमवार को भी 2 और लोगों की मौत हुई थी.. अब तक यमुनानगर में 20 मौत हो चुकी हैं.. अंबाला में 2 लोग जान गंवा चुके हैं.. हालांकि, मुलाना थाना के अंतर्गत कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है.. किसकी को हार्ट अटैक बता रहे हैं तो किसी को चिकनगुनिया.. मौतों के बाद यमुनानगर के मंडेबरी, सारन और पंजेटो का माजरा गांवों में किसी ने दिवाली नहीं मनाई.. उधर,कांग्रेस ने इसी मामले में गिरफ्तार किए जा चुके प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है..

 अंबाला और यमुनानगर के हालात पर खुद DGP और ADGP एएस चावला नजर बनाए हुए हैं.. ADGP खुद अंबाला में चल रही अवैध फैक्ट्री का निरीक्षण भी कर चुके हैं.. इस फैक्ट्री में बनी शराब की 200 पेटियां यमुनानगर में ही सप्लाई की गई थी.. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित उर्फ मोगली को भी गिरफ्तार कर लिया है.. इससे पहले भी पुलिस 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है.. पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है..

हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर में पिछले 5 दिनों में जहरीली शराब से 22 लोग दम तोड़ चुके हैं.. यमुनानगर में रविवार को चौथे दिन 3 और सोमवार को पांचवें दिन 2 लोगों की मौत हुई.. अंबाला में इस शराब से जान गंवाने वाले दोनों युवक UP के थे, जो अवैध फैक्ट्री में ही शराब बनाते थे.. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अंबाला और यमुनानगर के SP को दिए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आपके पास अभी भी है 2,000 रुपये के नोट,जल्दी बदलवा ले नोट

Voice of Panipat

PANIPAT:- फकरे आलम उर्फ मुन्ना की ह* त्या मामले में शामिल आरोपी को उत्तराखंड के हरिद्वार से किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

श्री सनातन धर्म संगठन की हुई बैठक, सतनाम बने उपचेयरमैन

Voice of Panipat