वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रेवाड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे.. PM मोदी इस एम्स के शिलान्यास के साथ ही कुल 9750 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करने वाले हैं.. इस दौरान विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है..
BJP ने इसे दक्षिणी हरियाणा की 14 विधानसभा सीटों रेवाड़ी, बावल, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, गुरुग्राम, सोहना, बादशाहपुर, पटौदी, नूंह, फिरोजपुर-झिरका और पुन्हाना की रैली बताया है.. रैली को लेकर रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे से सटे गांव माजरा में 89 एकड़ जमीन पर विशाल पंडाल बनाया गया है.. प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे.. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, हरियाणा के माजरा में प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT