वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक बड़ा दिवाली का तोहफा देने का वादा किया है…… उन्होंने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही ‘नेक्स्ट जनरेशन’ GST रिफॉर्म लागू करने जा रही है, जिससे आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम होगा…..पीएम मोदी ने साफ कहा, ‘आप लोगों के लिए मैं डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं,देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है,यह ऐलान देश के हर व्यापारी और आम जनता के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘GST दरों को भारी मात्रा में कम किया जाएगा. आम लोगों के लिए टैक्स कम किया जाएगा.’ यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब GST अपने आठ साल पूरे कर चुका है. 2017 में लागू होने के बाद GST ने अप्रत्यक्ष करों को एक छत के नीचे लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रही है. खास तौर पर छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs) के लिए, GST का जटिल ढांचा एक बड़ी चुनौती बना हुआ था. अब जब पीएम मोदी ने खुद दरों में ‘भारी कटौती’ का वादा किया है, तो उम्मीद की किरण जगी है।
आपको बता दे पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत करते हुए कहा कि इस योजना पर कुल 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे…. इस योजना के तहत, देशभर के उन लाखों युवाओं को सीधा फायदा मिलेगा, जो नौकरी की तलाश में हैं या जिन्हें हाल ही में पहली नौकरी मिली है,प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना का मकसद सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है…. उन्होंने कहा, आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले हमारे बेटे-बेटियों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT