April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

राम मंदिर परिसर पहुंचे PM मोदी, जल्द शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही मिनटों का समय बाकी है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं.. प्राण प्रतिष्ठा 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच होगी.. पीएम मोदी ही कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं..

*राम मंदिर परिसर किसे एंट्री *

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पोस्ट किया था, ‘प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी: भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है… केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा.. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा।’

राम नगरी कही जाने वाले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में VVIP मेहमानों का आना रविवार से ही शुरू हो गया था.. करीब 7000 गणमान्य अयोध्या में इस खास समारोह में शामिल होंगे.. इससे पहले ट्रस्ट ने जानकारी दी थी, ‘गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी साक्षी महानुभावों को दर्शन कराया जाएगा।’ ट्रस्ट के अनुसार, समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे, तथा काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat के आढ़ती से फोन कर मांगी थी 10 लाख की रं*गदारी, 3 आरोपी गिरफ्तार, शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहते थे पैसे

Voice of Panipat

मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने बदली लिस्ट, 11 उम्मीदवार बदले

Voice of Panipat

ये बैंक सस्ते दर पर दे रहा है Home Loan

Voice of Panipat