15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का PM मोदी ने किया उद्घाटन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज अटल सेतु का उद्घाटन किया.. यह ब्रिज मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा। इससे दो घंटे की दूरी सफर 20 मिनट में पूरा होगा.. दिसंबर 2016 में मोदी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी..पुल की कुल लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपए है..

21.8 किलोमीटर लंबे सिक्स लेने वाले ब्रिज को मुंबई ट्रांस हार्बर सीलिंक (MTHL) भी कहा जाता है.. पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र पर है, जबकि 5.5 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर है.. इस पुल की क्षमता रोजाना 70 हजार वाहनों की है..फिलहाल ब्रिज से रोज करीब 50 हजार वाहनों के गुजरने का अनुमान है।MTHL की वेबसाइट के मुताबिक, पुल के उपयोग से हर साल एक करोड़ लीटर ईंधन की बचत होने का अनुमान है.. यह रोजाना 1 करोड़ EV से बचने वाले इंधन के बराबर है। इसके अलावा प्रदूषण के स्तर में कमी आने से लगभग 25 हजार 680 मैट्रिक टन CO2 उत्सर्जन भी कम होगा.. पुल को बनाने में 1.78 लाख मीट्रिक टन स्टील और 5.04 लाख मीट्रिक टन सीमेंट का उपयोग किया गया है। ब्रिज पर 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पक्षियों और समुद्री जीवों की सुरक्षा के लिए ब्रिज पर साउंड बैरियर और एडवांस लाइटिंग की गई है। ब्रिज की लाइफ 100 साल होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस मौसम में बढ़ सकता है, UTI का खतरा

Voice of Panipat

सीटीईटी पेपर I और II रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी इतनी फीस

Voice of Panipat

Covid-19 जिले में मंगलवार को कोई नया केस नहीं, एक्टिव बचे इतने केस..

Voice of Panipat