15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में परिवार पहचान पत्र के बगैर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी कोटे से नौकरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) के बगैर खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी.. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि लेने के लिए परिवार पहचान पत्र दिखाना होगा.. खेल प्रमाणपत्र बनवाना हो या फिर स्कूल-कॉलेजों के खिलाड़ियों और छात्रों को छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएं लेनी हैं तो पीपीपी नंबर जरूर बताना होगा.. बिजली विभाग से सोलर इनवर्टर और सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन लेना हो या गृह विभाग से हथियार का लाइसेंस के नवीनीकरण सहित दूसरे काम कराने हों, परिवार पहचान पत्र की कापी साथ लगानी होगी.. नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए करीब डेढ़ दर्जन विभागों में परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है..जाति प्रमाणपत्र से लेकर आय प्रमाणपत्र के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है..

इसी के साथ खेल, महिला एवं बाल विकास, बागवानी, बिजली, उद्योग और वाणिज्य, सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मार्केटिंग बोर्ड), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), कृषि एवं किसान कल्याण, सिंचाई, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, शहरी स्थानीय निकाय सहित अन्य विभागों की साढ़े पांच सौ से अधिक सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है..बता दे की सरकार की परिवार सूचना डेटा डिपाजटरी में 73 लाख 11 हजार परिवारों के दो करोड़ 88 लाख लोगों का डाटा दर्ज किया जा चुका है। अभी तक 114 सरल सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा जा चुका है। योजना के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद वास्तविक लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुरूप बिना किसी बाधा के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें बेवजह कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में योगा टीचर के घर हो गई लाखों की चोरी

Voice of Panipat

HARYANA में आज से महंगा हुआ सफर, NHAI ने बढ़ाया इतना Toll Tax

Voice of Panipat

PANIPAT:- फेसबुक पर गाड़ी बेचने के झूठे विज्ञापन डालकर आमजन को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

Voice of Panipat