20.7 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

HARYANA में नेशनल मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा कैश अवॉर्ड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की मनोहर सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब नेशनल लेवल पर किसी भी खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए कैश अवॉर्ड योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत गोल्ड मेडल विजेता को 25000, सिल्वर मेडल विजेता को 15000 और ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों को 10000 हजार रूपए की ईनामी राशि दी जाएगी. सरकार की ओर से कहा गया है कि यह नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए योजना शुरू की गई है.. हरियाणा का खेल विभाग इस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास है.. राज्य मंत्री संदीप सिंह के सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में फंसने के बाद सीएम ने खेल विभाग अपने पास रख लिया था..

हरियाणा सरकार के खेल विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कैश अवॉर्ड योजना 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी.. आवेदन केवल जिला खेल अधिकारियों के कार्यालय में ही जमा किए जाएंगे.. जिसकी रसीद आवेदक खिलाड़ी को देनी होगी.. आवेदनों के लिए बनाए गए रजिस्टर में खिलाड़ियों की डिटेल को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दर्ज किया जाएगा.. खिलाड़ी अपना आवेदन जिला स्तर पर किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं..आवेदन में खिलाड़ी आधार कार्ड की स्व प्रमाणित प्रति, स्व प्रमाणित पासपोर्ट साइज का फोटो, बैंक पासबुक की पहले पन्ने की फोटो कॉपी, इसके साथ ही एक क्रॉस चेक भी आवेदन के साथ देना जरूरी है.. सरकार की ओर से दिए जाने वाले कैश अवॉर्ड की राशि इसी बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.. खिलाड़ी के द्वारा आवेदन किए जाने के बाद जिला स्तर पर गठित की गई 3 सदस्यीय कमेटी इसकी जांच करेगी.. इस समिति में जिला खेल अधिकारी, जिले का सबसे वरिष्ठ कोच, इसके बाद खेल विभाग का कोई अगल सीनियर ऑफिसर शामिल होगा.. यह कमेटी खिलाड़ी के द्वारा किए गए दावे की जांच कराएगी.. इसके बाद 15 दिनों के भीतर दस्तावेजों की जांच रिपोर्ट खेल मुख्यालय भेजी जाएगी, 5 दिन बाद मुख्यालय के द्वारा इसकी मंजूरी दी जाएगी..

Related posts

साइबर ठगों का बढ़ रहा आतंक, फेसबुक पर दिया विज्ञापन, फिर ठगी लाखो की रकम

Voice of Panipat

PANIPAT:- समाधान शिविर में अब दोनों वक्त होगी अधिकारियों की हाजिरी-DC वीरेंद्र कुमार दहिया

Voice of Panipat

बहु ने अपने ही पिता के साथ मिलकर रची थी सास को मारने की साजिश, आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ

Voice of Panipat