September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में Petrol Pump डिलरों ने हड़ताल टाली, खुले रहेंगे Petrol Pump

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 30 और 31 मार्च को प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने फिलहाल स्थगित कर दिया है.. एसोसिएशन ने डीलरों का कमीशन न बढ़ाने पर दो दिन पंप बंद रखने की कॉल की थी.. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसीएशन हरियाणा के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को पानीपत के सेक्टर 25 के एसोसीएशन की मीटिंग हुई। इसमें पंजाब की एसोसिएशन भी शामिल हुई, जिसके अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह दोआबा हैं.. यह मीटिंग दोनों प्रदेशों के हितों के लिए बुलाई गई थी.. हमने 30-31 मार्च की हड़ताल का आह्वान किया था.. उनकी कॉल के बाद तेल मंत्रालय ने 28 मार्च को तत्काल मींटिग बुलाई.. हमारी मांगो पर उन्होने विचार किया था..

उनकी कॉल के बाद तेल मंत्रालय ने 28 मार्च को तत्काल मीटिंग बुलाई.. हमारी मांगों पर उन्होंने विचार किया। उन्होंने माना की आगामी सरकार के गठन तक अभी यह संभावित नहीं है.. 15 जून तक कमीशन बढ़ाने का उन्होंने टाइम मांगा है.. हम फिर भी 15 अगस्त तक का टाइम तेल मंत्रालय को देते हैं.. इसके बाद भी अगर कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो वह हड़ताल करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामले, नहीं हुई कोई मौत.

Voice of Panipat

HARYANA:- बच्चों ने जब माता-पिता के कमरे का दरवाजा खोला, तो उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

Haryana के इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

Voice of Panipat