17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA के इन जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, पढिये रेट लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें तेल कंपनियों ने जारी कर दी है। आज हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में बढ़ोतरी हुई है। आज हरियाणा में पेट्रोल का अधिकतम भाव 95.76 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का अधिकतम भाव 86.97 रुपए प्रति लीटर है। हरियाणा के यमुनानगर जिले में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की वृद्धि हुई है जिसके बाद भाव 95.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं गुरुग्राम और पानीपत में 21 पैसे और 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 95.90 रुपए प्रति लीटर और 95.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं डीजल की बात करें तो यमुनानगर में 24 पैसे की बढ़ोतरी के साथ भाव 86.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं गुरुग्राम और पानीपत में क्रमश 21 पैसे और 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद डीजल 87.11 रुपए प्रति लीटर और 86.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी 5 नवंबर के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवा चौथ पर पत्नी कर रही थी पति का इतजार, घर पर आई दुखद खबर

Voice of Panipat

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

नशीले प्रदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क, 4 किलो अफीम सहित युवक को किया काबू

Voice of Panipat