October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पेड़ की और देखते ही लोगो को बुलानी पड़ी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. आपको बता दे की पानीपत शहर की काबुली बाग मस्जिद के आंगन में पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला.. जिसे देख रहागीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम नंबर डायल 112 पर दी.. सूचना मिलने पर किला पुलिस मौके पर पहुंची.. मौके पर सभी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा.. मौके पर शव की पहचान करने की कोशिश की गई.. लेकिन स्थानीय लोग उसे जानते नहीं थे.. इसके बाद शव को एम्बुलेंस में डाल कर सिविल अस्पताल भिजवाया गय.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है.. पुलिस मृतक की पहचान के प्रयासों में जुट गई है..

*पड़ोसी जिलों से साधा संपर्क, गुमशुदगी का डाटा खंगाला जा रहा: SHO*

जानकारी देते हुए किला थाना प्रभारी SI महाबीर ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी..  सूचना पर टीम सहित मौके पर पहुंचे.. मृत युवक की उम्र करीब 30-35 साल होगी.. उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज या अन्य कोई भी ऐसी सूचना नही मिली, जिससे कि उसकी सूचना मिल सके.. युवक का शव काबुली बाग मस्जिद के आंगन के पेड़ पर लटका हुआ.. पुलिस के प्रारंभिक जांच में युवक के सुसाइड करने जैसा प्रतीत हुआ है.. लेकिन, असल कारणों का पोस्टमॉर्टम में ही खुलासा होगा.. मृतक की फोटो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से वायरल किया गया ह.. जिसकी पहचान के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया है.. इसके अलावा विभिन्न थानों में मिली युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- ट्रेक्टर पर सवार होकर चुलकाना धाम जा रहे थे श्रद्धालु, सामने से आया तेज रफ्तार ट्रक, उसके बाद…

Voice of Panipat

मार्च में निपटा ये जरुरी काम, फिर नही मिलेगा मौका

Voice of Panipat

पानीपत नगर निगम में हुआ कचरा घोटाला, कठघरे में मेयर व निगम के अधिकारी

Voice of Panipat