वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब सरकारी पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। पेंशनर्स को आ रही दिक्कतों को देखते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समयसीमा को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में पेंशनर्स अब दिसंबर महीने के अंत तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।
आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने एक ऑफिस मेमोरंडम के माध्यम से इसकी जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कई राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) का प्रभाव बना हुआ है। पेंशनर्स की उम्र अधिक होने के कारण उन्हें कोरोन उन्हें कोरोना से अधिक खतरा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
सरकारी पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की समय सीमा पहले 30 नवंबर को समाप्त हो रही थी। मेमोरंडम के अनुसार, अब सभी उम्र के सरकारी पेंशनर्स 31 दिसंबर 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। इस दौरान किसी की भी पेंशन नहीं रुकेगी। विभाग ने पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटीज (PDA) को पेंशन का भुगतान बरकरार रखने को कहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT